¡Sorpréndeme!

Mann Sundar Upcoming Twist | 28 Sep 2024 EP 1011 | अग्नि के सामने खुला नाहर और रूही का राज| DangalTV

2024-09-28 290 Dailymotion

मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ रोमांचक और रहस्यमय देखने को मिलेगा।
नाहर और रूही रसोई में अपना रोमांटिक समय बिता रहे होते हैं, और अग्नि यह सब देख कर हैरान हो जाती है। फिर नाहर जानबूझकर रूही पर चिल्लाता है ताकि अग्नि को लगे कि कुछ गलत हुआ है। वह कहता है, "तुमसे इतनी बड़ी गलती की उम्मीद नहीं थी!" अग्नि पूछती है, "क्या हुआ?" नाहर कहता है, "बाहर का मौसम बहुत रोमांटिक है और मैंने तुम्हारे लिए एक सरप्राइज प्लान किया था। मैं तुम्हारे लिए पकौड़े और हरी चटनी बना रहा था, लेकिन रूही ने सब खराब कर दिया।" अग्नि देखती है कि रूही के गाल पर गेहूं का आटा लगा हुआ है, और पूछती है, "पकौड़े बनाने के लिए तो बेसन चाहिए, तुम्हारे पास गेहूं का आटा कैसे लग गया? वो भी तुम्हारे चेहरे पर?" नाहर और रूही चुप हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि क्या जवाब दें। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode